कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2018 का दूसरा मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हुआ। यहां अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए खुद शाहरुख खान अपने परिवार के साथ पहुंचे। वहीं बात करें शाहरुख की बेटी सुहाना की तो वो यहां अकेले नहीं बल्कि अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ पहुंचीं। वहीं सुहाना और शनाया जीत के बाद मैदान में शाहरुख के साथ जश्न भी मनाती नजर आईं। इस दौरान शाहरुख ने अपनी बेटी के साथ मैदान का पूरा चक्कर लगाया और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।