शाहरुख खान की पिछली फिल्म “जब हैरी मेट सेजल” भले बॉक्स ऑफिस पर कमाल न कर पाई हो, लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट में उनका मुकाबला दूर दूर तक कोई नहीं कर पा रहा। अपने नए कमर्शियल में शाहरुख बहुत ही डैशिंग नजर आ रहे हैं। देखिए, इस कमर्शियल की एक्सक्लूसिव मेकिंग और साथ ही समझिए क्या है शाहरुख का सक्सेस मंत्र।