लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जेल में बंद शशिकला पर भी बायोपिक बन रही है। शशिकला,जयललिता की करीबी रहीं हैं।इस बायोपिक में जयललिता के रोल के लिए एक्ट्रेस काजोल और शशिकला के रोल के लिए एक्ट्रेस अमला पौल से बात की जा रही हैं।इस बायोपिक का नाम 'शशिललिता' है।