लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर गानों ‘इक कुड़ी’, ‘रब्बा मैं तो मर गया ओए’ और ‘कुक्कड़’ से दिल्ली के शिवाजी कॉलेज की शाम रंगीन हो गई जब इन्हें खुद गाया शाहिद माल्या ने। बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या दिल्ली के शिवाजी कॉलेज के वार्षिक उत्सव ‘वाइब्रेशन 2018’ का हिस्सा बने। शाहिद की लाइव परफॉर्मेंस ने ऐसा समां बांधा कि इस रात को कॉलेज स्टूडेंट्स सालों साल नहीं भूलेंगे।