सोनम और आनंद आहूजा के ग्रांड रिसेप्शन में लगभग पूरा बॉलीवुड नजर आया, और सभी ने खूब डांस किया। लेकिन नजारा उस वक्त देखने वाला बन गया जब न्यूली वेड कपल यानी आनंद और सोनम ने भी रोमांटिक परफॉर्मेंस दी। रिसेप्शन में मीका ने आनंद की तरफ से सोनम को एक गाना डेडिकेट किया। 'मुझे शादी करोगी...' गाना शुरू होते ही आनंद सोनम का हाथ पकड़ रकर डांस करने लगे और एकदम से अपने घुटनों पर बैठ कर उनका हाथ पकड़ कर डांस करने लगे।