सोनम कपूर आहूजा इन दिनों अपनी बहनों के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. शुक्रवार की रात उन्होंने अपनी बहनों रिया,अंशुला, जाह्नवी और खुशी के साथ बियोंसे और जे जी का कॉन्सर्ट देखा। राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी भी उनके साथ थीं। सोनम ने कॉन्सर्ट से वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में सोनम फ्रीकिंग आउट कहती हुईं सुनाई दे रही हैं। वहीं जाह्नवी कह रही हैं- मुझे लगता है मैं रोने वाली हूं।
16 June 2018
15 June 2018
15 June 2018
15 June 2018
13 June 2018