वैसे तो आपने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को बहुत कम डांस करते देखा होगा। लेकिन सोनम कपूर की शादी को लेकर लगता है स्वरा बेहद उत्साहित हैं। आपको बता दें कि सोनम और स्वरा बहुत अच्छी दोस्त हैं और जब ज्यादातर सितारे सोनम की शादी में अपनी-अपनी पर्फॉर्मेंस देने वाले हैं तो स्वरा भी भला कैसे पीछे रहतीं। तो चलिए दिखाते हैं आपको स्वरा भास्कर का ये डांस स्वैग।