अमर उजाला पर आपको अब दिखाते हैं फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का ट्रेलर रिव्यू। इस फिल्म के नाम से आपके जहन में एक पुरानी फिल्म के रोमांटिक गाने की याद भी ताजा हो गई होगी। वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म के मुख्य किरदारों में अनिल कपूर भी शामिल हैं और उनके साथ हैं उनकी बेटी सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला। फिल्म का निर्देशन किया है शैली चोपड़ा धर ने जो विधु विनोद चोपड़ा की बहन हैं।