टीवी सीरीयल्स तो बहुत तरह के बनते हैं, किसी में सास साजिशें रचती है, किसी में बहन और तो और किसी में बीवी भी। जिस शो के सेट पर आज हम आपको लेकर चलेंगे उसका नाम है ‘मेरी हानिकारक बीवी’। शो के नाम से तो साफ है कि इसमें बीवी ही साजिशें रच रही होगी पर यहां कुछ अलग ही माहौल है, तो चलिए देखते हैं।