लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारत दुनिया में ओटीटी कारोबार का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बन चुका है। दुनिया के तकरीबन सारे एप अपना कारोबार भारत में शुरू कर चुके हैं, जो बचे हैं वे भी यहां आने की तैयारी कर चुके हैं। कंटेंट की इस बाढ़ में कोई क्या देखे? कैसे इसका चुनाव करे? कैसे पता करे कि उसकी जान पहचान के लोग क्या देख रहे हैं? इन सारी समस्याओं का निदान एक एप बनाकर करने की कोशिश की है गोरखपुर में पढ़े और अमेरिका की सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके शशांक सिंह ने। उनसे ये EXCLUSIVE बातचीत की, अमर उजाला के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल ने।