ये दिल दीवाना, मेरी अधूरी कहानी, हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी जैसे सुपरहिट गाने गा चुके गायक मुंबई में जुहू इलाके में सड़क किनारे हार्मोनियम लेकर गाना गा रहे थे लेकिन वहां से जितने भी लोग गुजरे, सबका उन पर ध्यान तो गया लेकिन कोई उन्हें पहचान नहीं पाया। सोनू ने ढीले-ढाले फटे पुराने कपड़े पहने थे, बाल सफेद कर रखे थे और घनी दाढ़ी लगा रखी थी। आंखों पर काला चश्मा भी लगा था। हुलिया देखकर भले ही लोग धोखा खा गए हों, लेकिन आवाज से सबको संदेह तो हुआ। क्योंकि ये आवाज सभी की सुनी हुई थी।
13 May 2016
12 May 2016
12 May 2016
8 May 2016
5 May 2016
29 April 2016
29 April 2016
29 April 2016