निर्देशक प्रवाल रमन निर्देशित मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी निहिलेंट की कॉरपोरेट फिल्म को इस साल कान में सिल्वर डॉल्फिन अवार्ड से सम्मानित किया है। एक बेटी और पिता के भावनात्मक रिश्तों पर बनी ये फिल्म बहुत ही संवेदनशील है। फिल्म की पटकथा मशहूर फोटोग्राफर और निहिलेंट के संस्थापक एल सी सिंह ने लिखी है। वह इससे पहले बड़े परदे के लिए बनारस - ए मिस्टिक लव स्टोरी जैसी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति पाने वाली फीचर फिल्म भी बना चुके हैं। फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है संगीतकार हितेश प्रसाद ने। खास अमर उजाला टीवी पर देखिए ये पूरी फिल्म।