फिल्म चांदनी के फेमस गाने ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं’ पर इस शख्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। श्रीदेवी के इस गाने पर इन जनाब का डांस देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि इन्होंने अपने मोटापे को मात देते हुए, श्रीदेवी की कमर की लचक को भी पीछे छोड़ दिया और हाथों के मूमेंट्स के तो कहने ही क्या।