मैरियुआना, कैनेबिस या गांजा आप जिस नाम से बुला लें इसे। लोग कहते हैं कि ये आराम देता है। इससे दिमाग को शांति मिलती है, लोग स्थिर हो जाते हैं, एकाग्रता बढ़ती है। शायद बार-बार सुनने के बाद आप भी यही सोचने लग गए होंगे। शायद आपने भी एक बार को गांजा पीने के बारे में सोचा होगा या फिर पीना शुरू भी कर दिया होगा। लेकिन हम आपको बताएंगे कि गांजा कितना हानिकारक है। इस खबर को देखने के बाद जिंदगी में कभी गांजे को हाथ तक नहीं लगाएंगे।