हमारे देश में लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार करते हैं, लेकिन उत्तराखंड में कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां हल्की सी बरसात गांव वालों की रूह कंपा देती है। जब भी यहां बारिश होती है, गांव वाले रातभर जागने को मजबूर हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल है रुद्रप्रयाग के छांतीखाल गांव का। इस गांव के लोगों का विस्थापन होना था, लेकिन प्रशासन ने कुछ लोगों का विस्थापन किया और कुछ को यहीं छोड़ दिया।