‘खुशखबर’ में पहली खबर घर और कार खरीदने का सपना रखने वालों के लिए है। साथ ही भारतीय रेलवे ने अपने करोड़ों मासिक सीजन टिकट धारकों को बड़ा तोहफा दे दिया है। वहीं अब जल्द ही जम्मू में भी मेट्रो दौड़ाने वाली है। इसके अलावा एक अच्छी तस्वीर बिहार के गया से भी आई है।