पिछले दिनों पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली तस्वीर दुनिया के सामने आई थी। पाकिस्तान पुलिस के पहले सिख अधिकारी गुलाब सिंह को न सिर्फ जबरन उनके घर से निकाल दिया गया था बल्कि उनकी पगड़ी भी उतार दी गई थी। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव की ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी अकसर इस तरह के वाक्ये सामने आ चुके हैं। देखिए पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों समुदाय के हालात दर्शाती ये रिपोर्ट।