तकनीक की बात हो, गैजेट्स की बात हो या फिर बात हो हमारे डेली लाइफ स्टाइल की, हम हमेशा पश्चिमी देशों में हो रहे बदलाव का पीछा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, एक खबर अबकी बार सात समंदर पार से ऐसी आई है जो आपको भीतर तक हिला सकती है। जी हां, इस खबर के मुताबिक अगर आप मर्द हैं और ज्यादा टेकसैवी, हाई फाई और पार्टी एनीमल बनने के चक्कर में लगे रहते हैं तो फिर हो सकता है आपका नाम लेवा ही न बचे। डर गए ना तो देखिए अमर उजाला टीवी की ये खास रिपोर्ट, और समझिए कि पूरा मामला क्या है?