सबसे पहली खुशखबर बरेली से, दरअसल यहां से हवाई सेवाएं शुरू करने की जिम्मेदारी निजी कंपनी जेट एयरवेज को सौंपी गयी है, वहीं जापान की मदद से देश में ही सबसे सस्ती बुलेट ट्रेन तैयार करना चाहता है भारत और भारतीय पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी को लंदन प्रेस फ्रीडम अवार्ड से नवाजा गया है। ये सारी खबरें तफ्सील से जानिए आज की खुशखबर में।