पूरा भारत पलकें बिछाए साल 2018-19 के बजट का इंतजार कर रहा है। हर आम आदमी सरकार से ये आस लगाए बैठा है कि काश इस बजट में उनके लिए कुछ खास हो। लेकिन जरूरत है उनके बारे में भी सोचने की जो बॉर्डर पर अपनी जान की परवाह किए बगैर सरहद को सुरक्षित रखते हैं। जरूरत है उनके बारे में सोचने की जो खून जमा देने वाली ठंड में भी देश की हिफाजत करते हैं। देखिए क्यों डिफेंस बजट पर खास ध्यान देने की जरूरत है।