वीडियो डेस्क, अमर उजाला, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 02 Mar 2021 05:30 PM IST
पूर्वांचल के जुहू चौपाटी के नाम से जाना जाने वाले रामगढ़ताल की सफाई सिर्फ नौकायन केंद्र और सर्किट हाउस के आसपास सीमित है। वजह, मुख्यमंत्री हों या आलाधिकारी, सभी इसी ओर आते हैं। उनकी नजरों से दूर चिड़ियाघर और देवरिया रोड की तरफ पूरा ताल जलकुंभी से पटा पड़ा है।