गोरखपुर जिले में दूसरे चरण के दूसरे चक्र का टीकाकरण बृहस्पतिवार को 33 बूथों पर शुरू हुआ। इस दौरान 4125 कर्मियों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया है। सभी बूथों पर एक दिन पहले ही वैक्सीन, इमरजेंसी दवाओं की किट भेज दी गई थी। निगरानी के लिए 10 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।