गुजरात के गांधीनगर में दलित युवक को मूंछ रखने पर ब्लेड मारने का एक मामला फर्जी निकला है। पुलिस जांच में लिंबोदरा गांव के 17 साल के दलित युवक दिंगत माहेरिया का दावा गलत पाया गया । आपको बता दें कि लड़के ने दावा किया था कि 3 अक्टूबर को मूंछ रखने पर उसकी पिटाई की गई और ब्लेड से हमला किया गया।