करनाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे-44 पर जा रही एक स्कॉर्पियों गाड़ी पर आसमान से 70 किलो का पत्थर गिरने की घटना ने सनसनी फैला दी। ड्राइवर का दावा है कि उसने 25 से 30 फुट की ऊंचाई पर पत्थर को अपनी ओर आते देखा और उसने तुरंत ब्रेक लगा दिए, जिससे पत्थर गाड़ी पर गिरने की बजाए बोनट के अगले हिस्से से टकराया और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।