लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कोई व्यक्ति चंडीगढ़ जाए और रॉक गार्डन घूमकर न आए तो उसका चंडीगढ़ जाना बेकार है। देश को इतनी खूबसूरत रचना देने वाले पद्मश्री नेकचंद तो हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी उनकी यादें कला प्रमियों के दिल में जिंदा है। स्वर्गीय नेकचंद के बेटे अनुज सैनी ने रॉक गार्डन के निर्माण को काफी करीब से देखा है। आइए उनसे जानते हैं पद्मश्री नेकचंद के बारे में कुछ खास बातें।