हिसार के गांव ढंडूर बीड में शुक्रवार अलसुबह एक मकान के छत गिर गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है, वहीं पिता का पैर टूट गया है। पड़ोसियों ने तीनों को मलबे के नीचे से निकाला, लेकिन दो की मौत हो गई। बारिश होने से कच्ची छत ढीली होकर गिर गई थी। मृतकों में रानी देवी और उसकी भांजी की बेटी इंदू की मौत हो गई है।