पंचकूला में राजपूत समाज के राष्ट्रीय नेता कंवर सूरज पाल अम्मू ने पद्मावती फिल्म के विरोध में फिर से बयान दिया। सूरज पाल अम्मू ने कहा कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता पिछले 70 साल से राजपूतों के गौरवमयी इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करते आ रहे हैं। सूरज पाल अम्मू 09 दिसंबर को पंचकूला में फिल्म पद्मावती के विरोध मे रैली भी निकालेंगे जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आह्वान भी किया।