हरियाणा की जेलों में कैदियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश सरकार जेलों में अच्छा इलाज मुहैया कराने के लिए चिकित्सा ढांचा तैयार कर रही है। सामान्य रोगियों का इलाज जेलों के भीतर ही होगा। पहले चरण में अंबाला, रोहतक और गुरुग्राम की जेलों से इसकी शुरुआत की जा रही है।