दो पुलिसकर्मी एक चोरी के आरोपी का मेडिकल कराने पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी आपातकालीन यूनिट के बेड पर लेट गया और चोर से हाथ-पैर और शरीर दबवाने लगा। किसी ने इस दौरान वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने उनसे हाथ-पैर दबवाने का कारण पूछा तो दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा कि साहब का बीपी बढ़ गया है। इस पर साहब ने बताया कि मुलजिम लेकर आए थे, तभी उन्हें दर्द होने लगा। डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया है। हाथ पैर दबवाने की बात पूछने पर साहब ने मेडिकल को लाए आरोपी को कहा कि वह भाई की तरह ही है।