लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे 154 पर नूरपुर में एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस चालक समेत 21 यात्री घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल बस चालक समेत चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के वक्त बस धर्मशाला से पठानकोट जा रही थी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया गया।