लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हिमाचल के मंडी जिले में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर पहाड़ दरकने से एक बड़ा हादसा हो गया। एचआरटीसी की बस मलबे में दब गई। ये हादसा शनिवार देर रात करीब 12 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस में करीब 47 लोग सवार थे। हादसा बीत जाने के इतने घंटे बाद भी अब भी कई जिंदगियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अब मलबे में दबी जिंदगियां दम तोड़ने लगी हैं।