हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पहाड़ का टुकड़ा मौत बनकर टूटा है। अब तक 8 के शव बरामद किए गए हैं। 50 के दबे होने की आशंका है। पहाड़ धंसने से हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसें दब गईं। इस हादसे में अब तक 8 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है जबकि 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं।