गुजरात के अहमदाबाद में भीषड़ सड़क हादसा हो गया जहां के धांधुका-बरवाला रोड पर एक जीप और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में ट्रक में सवार एक ही परिवार के 11 सदस्यों की जान चली गई, जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस एंबुलेंस के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।