मुंबई बम धमाकों के गुनाहगारों की सजा का एलान कर दिया गया। 12 मार्च 1993 में हुए सिलसिलेवार 13 बम धमाकों से मुंबई को दहलाने वाले इन दोषियों को मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने सजा सुनाई। कोर्ट ने ब्लास्ट के 24 साल बाद इसके पांच दोषियों को सजा सुनाई है। देखिए आखिर किस गुनहगार पर क्या था आरोप और इन्हें क्या मिली सजा।