लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सात साल का बच्चा और सात भाषाओं का जानकार, मुंबई के एक ऐसे बच्चे का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है, जो विदेशी ग्राहकों को रिझाने के लिए उन्हीं की भाषा में फर्राटे से बात करता है। इंग्लिश हो या फ्रेंच हो या फिर इटैलियन, जर्मन, अरबी, रूसी और जापानी, जिस देश का ग्राहक, उसी की भाषा का इस्तेमाल। भले ही ये बच्चा गरीबी से जंग लड़ रहा हो लेकिन जिस विदेशी ने इसका वीडियो बनाया है, वो इसे भविष्य का अरबपति मान रहा है। फिल्मकार सुभाष घई ने इस बच्चे से सभी को सीख लेने की बात कही है।