कानपुर के पनकी इलाके के गंगागंज में एक गरीब परिवार के बेटे की किडनी फेल हो जाने से इलाज को मोहताज परिवार के बेटे के इलाज के लिए एक मुस्लिम परिवार आगे आया है। जिंदगी की जंग लड़ रहे इस युवक की मां का आरोप है कि एक दरोगा ने बिना वजह उसकी पिटाई कर जेल में डाल दिया था और जब से वो जमानत पर बाहर निकला तभी से अस्पताल में भर्ती है।