आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनावों से पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया। जारी घोषणापत्र में ‘आप’ ने हाउस टैक्स माफ करने की बात कही। साथ ही अपने घोषणापत्र में वादा करते हुए कहा है कि वो एक साल के अंदर घाटे मे चल रहे नगर निगम को मुनाफे में लेकर आएंगे। दिल्ली सरकार ने सैलरी के लिए परेशान नगर निगम कर्मचारियों को भी ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र में वादा किया है कि हर कर्मचारी को महीने की 7 तारीख को वेतन दे दिया जाएगा।