लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आरुषि-हेमराज मर्डर केस अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हेमराज की पत्नी खुमकला बंजाडे ने तलवार दंपति को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है। आरुषि और हेमराज की हत्या 15 मई 2008 की रात नोएडा के सेक्टर-25 जलवायु विहार स्थित घर में हुई थी। तलवार दंपति ने इस हत्या का आरोप अपने नौकर हेमराज पर लगाया था। लम्बे समय तक जेल में रहने के बाद तलवार दम्पति अक्तूबर महीने में बरी हुए है।