लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यमन से अपहरण किए गए भारतीय पादरी टॉम उजहूनालि का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्हें टॉर्चर करते हुए दिखाया जा रहा है। ये वीडियो ताजी नोन नाम के सोशल मीडिया के ट्वीटर खाते से अपलोड किया गया है। वीडियो अपलोड करने वाले यूजर ने लिखा कि उसे वॉट्सएप के जरिए ये वीडियो मिला है।