राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में साधु संतों का जमावड़ा लगा हुआ। यहां आए हुए तमाम साधु संत राम मंदिर को लेकर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अयोध्या के आचार्य मधुर ने इस पूरे कार्यक्रम पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए आम लोगों को गुमराह कर बीजेपी का प्रचार किया जा रहा है।