गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपना पहला भाषण दिया। सीएम योगी ने कहा कि, सदन को चर्चा का मंच बनाया जाना चाहिए। ह्रदय नारायण दीक्षित को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया। अपने पहले भाषण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश विकास में बहुत ही पीछे रह गया है। ऐसे में हमें सदन को चर्चा-परिचर्चा का मंच बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों का आदर्श स्थापित कर जनता का विश्वास बनाए रखने की जरूरत है।