करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ को सेंसर बोर्ड ने A/U सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म में पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान ने भी काम किया है। सिने ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नितिन दातार ने बताया को इस फिल्म को चार राज्यों मुंबई,गोवा,गुजरात और कर्नाटक में बैन कर दिया गया हैं।