आगरा पुलिस ने एक्शन मोड़ में आते हुए 30 घंटे बाद ही चांदी कारोबारी रामकुमार की हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया की रामकुमार के छोटे भाई हरीश ने 5 लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी। हत्याकांड के पीछे 25 करोड़ की संपत्ति हड़पने का था प्लान। फिरोजाबाद के शूटरों ने की हत्या। साजिश में हरीश का दोस्त डॉक्टर विकल छाबड़ा भी शामिल हैं। इस हत्याकांड के बाद शहर के व्यापारियों ने जमकर विरोध जताया था।