समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश यादव ने पहली बार अपने चाचा शिवपाल यादव पर हमला बोला है। पार्टी के गढ़ इटावा की चुनावी रैली में अखिलेश ने इशारों-इशारों में लोगों से शिवपाल को हराने तक की अपील कर डाली। अखिलेश ने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें और नेताजी को लड़ाने की कोशिश की है, उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।