दिल्ली खतरे में है। दिल्ली और एनसीआर में रहनेवाले खतरे में हैं। दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि आपको हर एक जगह मास्क पहनकर जाने की जरूरत है। घर के अंदर हों या कार में या फिर खुली सड़क पर, आप कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। आपके फेफड़ों में इतनी और ऐसी जहरीली हवा घर कर रही है जो आपकी जिंदगी को तिल तिल खत्म कर रही है।