छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अमृत योजना और सरस्वती साइकिल योजना को शुरु करने के मौके पर ‘बस्तर नेट’ प्रोजेक्ट की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने बस्तर को दी गई इस सौगात के तहत वादा किया कि साल 2017 के आखिर तक बस्तर के सातों जिलों में नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी। बस्तर के सात जिलों में कांकर, कोंदगाव, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा शामिल हैं।