लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि जनता को फायदा पहुंचाने के लिए सभी राज्यों को वैट में 5 फीसदी की कमी करनी चाहिए। धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी इस बाबत चर्चा की। साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आम आदमी को और राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अपील करते हुए कहा कि वो राज्यों में लगने वाले वैट की दरों में 5 फीसदी तक की कमी करें। इससे पहले गुरुवार को धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि आज हमें लगा कि एक्साइज ड्यूटी जनता को चुभ रही है तो हमने कम कर दी।