लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अमर उजाला ग्रुप ने वाराणसी के अग्रसेन महिला कॉलेज में नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया। 14 अक्टूबर को हुए इस सम्मान समारोह में, समाज सेवा के लिए वाराणसी की प्रतिभा सिंह, बहादुरी के लिए वाराणसी की ही बदरुनिशा, खेल के क्षेत्र में गाजीपुर की अनन्या राय, कला क्षेत्र में जौनपुर की सुनिधि दुबे और शिक्षा के क्षेत्र में चंदौली-मुगलसराय की सुनीता तिवारी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, सीडीओ पुलकित खरे, एडीएम सिटी विध्यवासिनी राय, सीएमओ बीबी सिंह मौजूद थे।