सबरीमाला मंदिर विवाद पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने केरल सरकार को आड़े हाथों लिया। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के साथ ही दूसरे संगठनों के दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं और श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया है। कुन्नूर में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री और कम्युनिस्ट सरकार को चेतावनी देने के लिए आया हूं कि न्यायालय के फैसले के नाम पर हिंसा पैदा मत करिए।