AN 32 जिसने असम के जोरहाट से 3 जून को उड़ान भरी और अरुणाचल की वादियों में जाकर खो गया, इस विमान पर सवार वायुसेना के 13 जवान और अफसर शहीद हो गए। तीन जून से ही भारतीय वायु सेना इसकी खोज में लगी थी और आठ दिन बाद 11 जून को इसका मलबा अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिला।